सहरसा वुमेन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का निर्माण बिहार के सहरसा जिला में जीविका किसान दीदियों के द्वारा जीविका के सहयोग से 13-06-2018 को कंपनी एक्ट के तहत किया गया था I जिसका उद्देश्य छोटे एवं मध्यम वर्ग के किसानों को उचित मूल्य में खाद बीज उपलब्ध करना एवं उनके द्वारा उत्पादित किये गए फसलों को उचित मूल्यों में बाज़ार में बेचने में सहायता करना तथा बेहतर लाभ पहुँचाना है I कंपनी की स्थापना के समय कुल 175 अंशधारक के सहयोग राशि से कंपनी बनाया गया , अभी वर्तमान में कुल 1800 अंशधारक किसान दीदी जुड़ी हुई है , जो की बिभिन्न उत्पादक समूह से जुड़कर खाद बीज तथा अपने उत्पादित फसल को बेहतर मूल्य पर कंपनी को बिक्री करके लाभान्वित हो रही है I कंपनी की वर्तमान में अधिकृत अंशपूंजी राशि कुल 25 लाख रुपए है।
सहरसा ज़िले के सोनबरसा राज , पतरघट , और सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड से कंपनी व्यापार की सुरुवात के साथ आज कंपनी सहरसा जिले के सभी प्रखंड में कृषि सम्बंधित व्यापार में प्रगतिशील है। वित्तीय वर्ष 2023 -24 तक में कपनी का कुल कारोबार 3 करोड़ 87 लाख रूपए है। जिसे अगले वर्ष 5 -7 करोड़ तक बढ़ाने का लक्ष्य है।
सहरसा वुमेन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा प्रदत सुविधायें .
1. इनपुट सर्विस ( बीज , खाद , किचन गार्डन किट )
2. आउटपुट सर्विस ( मक्का , गेंहूं , अनाजों की खरीदारी )
3. मूल्य वर्धित ( ज़िंक गेंहूँ आटा , मल्टी ग्रेन आटा , मखाना , मरुआ आटा )
4. कृषि सम्बंधित प्रशिक्षण
REGISTERD OFFICE -
C/o DPCU SAHARSA (JEEViKA) KAUSHIKI RAGHUNANDAN NIVAS, HATIYA GACHI, WARD -32 SAHARSA (BIHAR)-852201
ADMIN OFFICE -
AURONADY 1st FLOOR NEAR CARNRA BANK TIRANGA CHOAK WARD NO -16 SAHARSA (BIHAR)-852201
Copyright © 2023 SAHARSA WOMEN JEEVIKA PRODUCER COMPANY LIMITED - All Rights Reserved.
Powered by GoDaddy Website Builder
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.